जुऑ फड़ में दबीश, 9800 रूपये जब्त

  • जुऑ फड़ में दबीश, ताश के पत्ते व 9 हजार 8 सौ रूपये जब्त
  • थाना कोतवाली पुलिस ने 06 आरोपियों के विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत किया अपराध पंजीबद्ध

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ पर दबीश देकर छह लोगों पकड़ा है। जिनके पास से 9 हजार 8 सौ रुपए जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस को भ्रमण के दौरान दिनांक 28 अक्टूबर 2024 की रात्री में सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकरिया में ताश पत्तों पर हार जीत का दॉव लगाकर खेल रहें हैं।

बताया गया कि सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान ग्राम टिकरिया थाना कोतवाली में दबीश दी गई। जहां 6 व्यक्ति ताश पत्ती पर रुपए का दाव लगाकर हार जीत का खेल रहें थे। दबीश में सभी आरोपियों से उनका नाम पता पुछकर फड़ से ताश के पत्ते एवं फड़ से 9 हजार 800 रुपए जब्त किए हैं। 6 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में सउनि भुवनेश्वर वामनकर, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, सुन्दर भलावी, संदीप परते, मधुर, दिनेश शामिल रहे।

Leave a Comment