मनेरी मिल में मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

  • मनेरी मिल में मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
  • 50 हजार की तत्काल आर्थिक मदद, बाद में उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

मंडला महावीर न्यूज 29. मनेरी में संचालित आरडीआर एग्रो इंडस्ट्रीज में सोमवार की रात एक मजदूर की मौत हो गई। बताया गया कि ग्राम पंचायत बिल नगरी के ग्राम कटंगी निवासी मजदूर अनिल मार्को पिता चन्द्र सिंह 26 वर्ष मिल में चावल में कचरा साफ करने का कार्य करता था। रात में कार्य के दौरान वह चावल के साथ ही होदी में चला गया। जिसमें पहले से चावल रखा हुआ था। होदी में जाने से चावल में दब गया और उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि रात में करीब 12 बजे दूसरे मजदूरों ने देखा जिसकी सूचना तत्काल मनेरी चौकी में दी गई। रात में ही चौकी प्रभारी कुंवर बिसेन मौके पर पहुंचे और सुबह जांच के बाद शव पीएम के लिए भेजने शव को बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद स्थानीय नेता मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक समझाने के बाद भी न मानने पर एसडीओपी निवास पी एस वालरे, टीआई बीजाडांडी अंतिम पवार, एसडीएम निवास मो शाहिद खान, तहसीलदार निवास शंकर लाल मरावी आदि मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाइश दी गई। तत्काल में 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई बाद में उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles