गुमे 13 मोबाइल को तलाश कर मालिकों को लौटाया

  • महाराजपुर पुलिस ने गुमे 13 मोबाइल को तलाश कर मालिकों को लौटाया
  • गुम मोबाईल की महाराजपुर थाने में दर्ज हुई थी शिकायत

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना महाराजपुर क्षेत्रांतर्गत गुम मोबाईलों की प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की गई। शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज कर ट्रेक होने पर तत्काल गुम मोबाईलों को थाना महाराजपुर स्टाफ ने 13 मोबाइल रिकवर किए हैं। जिनके मालिकों को लौटाया गया। मोबाइल प्राप्त कर मालिकों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।

मुकेश पटेल निवासी ग्राम झुरकी जिला सिवनी, अंकित नंदा पिता कमलेश नंदा ज्वालाजी वार्ड महाराजपुर, दुर्गेश परते निवासी ग्राम नांदिया, चमरलाल कुर्वेती निवासी आंगन तिराहा महाराजपुर, अमन यादव पिता प्रकाश यादव निवासी ग्राम मलारा महाराजपुर, प्रशांत मेश्राम निवासी कोसमी बुद्धनगर बालाघाट, विजय भांवरे पिता कल्लू भांवरे निवासी ग्राम पौड़ी थाना महाराजपुर, विनोद साहू निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर, अभिषेक नंदा पिता सुनील नंदा निवासी महाराजपुर, समृद्धि सोनी निवासी बम्हनी बंजर थाना बम्हनी, शाहिल खान पिता शरीफ खान निवासी जवाहर वार्ड, ममता भांवरे निवासी ग्राम पौड़ी एवं ओमप्रकाश ट्रक ड्रायवर राजस्थान को मोबाइल वापस किया गया है।


 

Leave a Comment