- बेरटोला के धौरानाला में चल रहा था जुआ
- महाराजपुर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा
- 3 हजार 650 रुपए जप्त कर की कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. तांस के 52 पत्तों पर हार जीत का खेल खेलने वालों के विरुद्ध महाराजपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें तीन लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से नगद राशि भी जब्त की गई।
जानकारी के अनुसार थाना महाराजपुर पुलिस को 26 अक्टूबर की रात मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेरटोला धौरानाला में कुछ लोग तांस के पत्तों पर रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल रहे हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश दी जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि पड़के गए लोगों के पास से तांस के 52 पत्ते एवं 3 हजार 650 रुपए जप्त कर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, सउनि अनिल बिसेन प्रियांश पाठक, शिवा नाविक, हरिदास आदि का सहयोग रहा।
Post Views: 114