- मंडला-जबलपुर मार्ग में अवैध रूप से चल रही यात्री बस
- बिना फिटनेस, बिना बीमा व कर बकाया होने पर बस जप्त
- आरटीओ का चैकिंग अभियान जारी, 15 वाहनों की हुई जांच
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला आरटीओ द्वारा लगातार यात्रियों वाहनों की सघन जांच चैकिंग की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले यात्री वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा जिले में लगातार नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान में रविवार को मंडला से जबलपुर मार्ग पर बस क्रंमाक एमपी 20 पीए 1486 को चैकिंग के रोका गया।
बताया गया कि यात्री वाहन की चैकिंग के दौरान वाहन बिना फिटनेस, बिना बीमा एवं 90 हजार कर बकाया होने के बाद भी अवैध रूप से मंडला जबलपुर मार्ग में संचालित हो रही थी। इस यात्री वाहन को आरटीओ मंडला द्वारा जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय मंडला में सुरक्षार्थ रखा गया है। चैकिंग के दौरान 15 वाहनों की जांच की गई। जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फास्र्ट एड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं अधिक किराया लेने आदि की जांच की गई। नियम विरूद्ध चल रही एक यात्री बस पर जप्ती की कार्यवाही की गई है।
बताया गया कि जिले में यात्री वाहनों की चैकिंग अभियान से बस आपरेटरों में दहशत का महौल बना हुआ है और परिवहन कार्यालय मंडला में दस्तावेज एवं बकाया कर जमा करने के लिए बस संचालकों को देखा जा रहा है। चैकिंग अभियान में जिला परिवहन कार्यालय मंडला से राहुल उइके, जयप्रकाश उपाध्याय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।