- अज्ञात वाहन की टक्कर से वायसन घायल
मंडला महावीर न्यूज 29. मोतीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे ३० में सरई पड़ाव भीमडोंगरी में एक वायसन अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यह स्थान कान्हा नेशनल पार्क के जंगलो से लगा हुआ है। यहां कई वन्यजीव सड़क के आसपास दिखाई देते हैं। संकेतक के अभाव में अनियंत्रित गति से भागते वाहनो की चपेट में वन्यप्राणी भी आ रहे हैं। पूर्व में एक तेंदूआ की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वायसन जब सड़क पार कर रहा था इसी दौरारन वाहन ने टक्कर मार दी। घायल वायसन सड़क से कुछ जाकर बैठ गया। जिसे देखने के लिए सड़क में भीड़ लग गई। कुछ समय बाद घायल वायसन जंगल की ओर चला गया।
Post Views: 125