विशाल जनसभा में होगा समस्याओं का निराकरण

  • विशाल जनसभा में होगा समस्याओं का निराकरण
  • मोहगांव के ग्राम चौगान में प्रदेश स्तरीय भारतीय जागृति मिशन के तहत जनसभा का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के मोहगाँव ब्लाक अंतर्गत ग्राम चौगान में आगामी 25 अक्टूबर को भारतीय जागृति मिशन के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा। भारतीय जागृति मिशन के द्वारा सहारा इंडिया, पीएसीएल जैसी तमाम चिटफंड कंपनियों में पैसों की वापसी एवं क्षेत्रीय समस्याओं व दिव्यांगों, महिलाओं, युवाओं की समस्याओं सहित अन्य समस्याओं के निवारण के लिए विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।


बताया गया कि इस जन सभा में प्राप्त समस्याओं के आवेदन पत्रों को प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा। भारतीय जागृति मिशन की जिला अध्यक्ष सोमवती धुर्वे ने सभी क्षेत्रीय आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर आवेदन पत्र के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
जिला अध्यक्ष सोमवती धुर्वे ने बताया कि मंडला जिले के मोहगाँव ब्लाक अंतर्गत ग्राम चौगान में प्रदेश स्तरीय विशाल जनसभा आयोजित होगी, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles