छात्रावास जाने निकले दो नाबालिग तीन दिन से लापता

  • छात्रावास जाने निकले दो नाबालिग तीन दिन से लापता
  • घुघरी के ग्राम चुरिया से बस में निकले थे छात्रावास जाने
  • घुघरी थाने में परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड घुघरी के थाना घुघरी सलवाह चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुरिया के दो नाबालिक बच्चे तीन दिन से लापता है। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे स्कूल की छुट्टी खत्म होने के बाद वापस रामनगर स्कूल के लिए यात्री बस में बैठकर रवाना हुए, लेकिन आज तीन हो गए दोनों बच्चों का कहीं पता नहीं है, ना ही बच्चे स्कूल पहुंचे और ना वापस घर लौटकर आए। परिजनों ने गुरूवार को घुघरी थाना पहुंचकर दोनों के गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


जानकारी अनुसार घुघरी थाना के चौकी सलवाह अंतर्गत ग्राम चुरिया निवासी दो नाबालिक बच्चे अमन धुर्वे पिता देवसिंह धुर्वे 14 वर्ष और रितेश कुमार मरावी पिता धरम सिंह मरावी कक्षा नवमीं में रामनगर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे। नवरात्र पर्व में दोनों बच्चे अपने घर ग्राम चुरिया आए हुए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद परिजनों ने दोनों बालकों को रामनगर छात्रावास जाने के लिए यात्री बस में बैठाया, लेकिन बच्चे ना ही स्कूल पहुंचे और ना ही घर वापस आए। दोनों बच्चो को लापता हुए तीन दिन हो गए है। कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने दोनों बच्चों के गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस थाना घुघरी में दर्ज कराई है।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles