नारायणगंज में जिले का सबसे बड़ा ईनामी दंगल

  • नारायणगंज में जिले का सबसे बड़ा ईनामी दंगल
  • मंडला, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर समेत पूरे महाकौशल व अन्य प्रदेश के पहलवान हुए शामिल

मंडला महावीर न्यूज 29.  नारायणगंज में दुर्गा व्यायाम शाला द्वारा ईनामी दंगल का आयोजन 17 अक्टूबर गुरूवार को दो बजे से मंगल भवन ग्राउंड में शुरू किया गया। नारायणगंज में आयोजित दंगल को लगातार 67 वर्ष हो रहे। इस ईनामी दंगल में पुरूष और महिला पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े भी मौजूद रहे और विजेता पहलवानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

बताया गया कि दुर्गा व्यायाम शाला नारायणगंज द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मंडला जिला और आसपास के जिलों के व्यायाम शाला समिति के पहलवानों ने भाग लिया। महिला पहलवानों ने इस दंगल में भाग लेकर एक नई पहचान बनाई। दंगल में बाहर से आए हुए सभी पहलवान एवं विधायक चैन सिंह बरकडे द्वारा जीते हुए पहलवानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस दौरान टिकरिया पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। टिकरिया थाना प्रभारी भी दंगल में मौजूद रहे। आयोजित दंगल देर रात्रि तक चलता रहा। दुर्गा व्यायाम शाला ने बाहर से आए हुए सभी पहलवानों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी की।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles