बदला लेने की नियत से युवक ने कार में लगाई थी आग, खड़ी कार धूं-धूं कर हुई खाक
- चाची और भतीजे के विवाद में कार जलकर हुई खाक
- डायल 100 को फोन करना पड़ा महंगा
- मंडला डिंडौरी मार्ग में आमानाला समृद्धि परिसर की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात ग्राम आमानाला के समृद्धि परिसर के पास एक युवक ने खड़ी कार में आग लगा दी। आग लगते ही कार कुछ ही पल में धू-धू कर जल कर खाक हो गई। स्थानीयजनों ने तत्काल कार मालिक को सूचना दी। घटना के समय वाहन मालिक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का चल समारोह देखने जिला मुख्यालय आए हुए थे। इसी दौरान वहीं के एक युवक ने इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। कार में आग लगाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। फरार युवक की शिकायत रात्रि करीब दो बजे कोतवाली पुलिस मंडला में दर्ज कराई गई है। फरार आरोपी की तालाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार बुधवार शरद पूर्णिमा की रात्रि करीब 10 बजे जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम आमानाला के समृद्धि परिसर निवासी पीतम लाल बर्मन की ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 1279 को आमानाला के ही एक युवक ने आग के हवाले कर दिया। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान वाहन मालिक घर में नहीं था। घटना की सूचना पड़ोसी महिला ने वाहन मालिक को फोन करके बताई। उस दौरान वाहन मालिक मंडला चल समारोह में प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम देखने जिला मुख्यालय गया हुआ था। कार में आग लगाने का कारण आपसी विवाद बताया गया।
पुलिस को विवाद की सूचना देना पड़ा महंगा
शिकायतकर्ता पीतम लाल बर्मन ने बताया कि वह ग्राम डोंगर मंडला निवासी है। वह ग्राम आमानाला के समृद्धि परिसर में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। वहीं मकान का भी कार्य चल रहा है। वहीं प्रार्थी की लाल रंग की ब्रेजा कार खड़ी रहती थी। शरद पूर्णिमा की शाम करीब 7 बजे उसकी पड़ोसी सरोज चौधरी और उसके भतीजा देवेंद्र चौधरी निवासी समृद्धि परिसर आमानाला का जमकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान महिला सरोज ने पीतम लाल को डायल 100 को बुलाने के लिए कहीं। जिसके बाद डायल 100 को सूचना दी और पीतम अपने बेटे प्रशांत बर्मन के साथ चल समारोह देखने मंडला चले गए। जिसके बाद रात्रि करीब 9 बजे पड़ोसी महिला सरोज का फोन पीतम के पास आया। सरोज ने बताया कि पुलिस को बुलाने के कारण बदला लेने की नियत से उसकी गाड़ी को उसके भतीजे देवेन्द्र ने आग लगा दी है। आग लगाने से सरोज मना करती है, लेकिन देवेन्द्र नहीं माना और सरोज को पत्थर से मारने लगा। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पीतम अपने बेटे के साथ आमानाला पहुंचे। लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी, प्रार्थी की बे्रजा कार जलकर खाक हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को भी सूचना दी। जिसके बाद कार की आग को बुझाया गया, लेकिन कार पूरी तरह जल गई थी। इसके साथ ही कार में रखे वाहन के दस्तावेज के साथ अन्य दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए। रात्रि में ही वाहन मालिक पीतम ने मंडला कोतवाली थाना में आकर देवेन्द्र चौधरी के खिलाफ एफाआईआर दर्ज कराई है। आरोपी देवेन्द्र मौके से फरार है।