कोतवाली पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा

  • कोतवाली पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा
  • एक मृत सहित 12 भैंस बरामद, पुलिस को देख तीन आरोपी फरार

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में मवेशियों की तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस मंडला ने मंगलवार की अल सुबह मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। बताया गया कि मुखबिर से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आयशर ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम गाजीपुर के नजदीक एक ट्रक का पीछाकर रोका। पुलिस को देखकर ट्रक चालक और ट्रक में सवार अन्य दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को रोककर तालाशी ली। ट्रक में एक मवेशी मृत समेत 12 भैंस बरामद हुए। सभी मवेशियों को मुक्त कर गोशाला में पहुंचाया गया और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मामला दर्ज कर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7321 को जब्त कर लिया गया है और ट्रक के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles