- घर-घर शुद्ध पेयजल की कवायद तोड़ रही दम
- नारायणगंज के कई क्षेत्रों में अधूरे पड़े कार्य, नहीं मिल रहा पेयजल
- ब्लॉक मुख्यालय में दम तोड़ रहा जल जीवन मिशन
मंडला महावीर न्यूज 29. आजादी के वर्षो बाद भी जिले के कई गांव विकास की बाट जोह रहे हैं। जिले में ऐसे कई गांव है, जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ योजनाओं तक का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले के नारायणगंज विकासखंड के कई ग्राम, मजरे, टोलों में पानी के लिए ग्रामीण परेशान होते नजर आते है। गर्मी के सीजन में तो पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पानी के लिए जदोजहद करते देखे जा सकते है। दूर-दूर से लोग पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे है। पेयजल के लिए लोग हैंडपंप, कुंआ, नदी समेत अन्य जल स्त्रोत का सहारा लेने मजबूर है, लेकिन ग्रामीणों की जल समस्या के लिए विभाग कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
बताया गया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांछी योजना जल जीवन मिशन जिसके तहत नारायणगंज क्षेत्र के हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचना था, ब्लॉक मुख्यालय नारायणगंज में ही यह योजना दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। यहां पर आज दिनांक तक लोगों को घरों में लगे नल की टोंटी से पानी नहीं मिल रहा है, जबकि यहां काम 2023 में ही पूरा करके हर घर में पेयजल पहुंचाना था, लेकिन पीएचई विभाग की उदासीनता के चलते और ठेकेदार मनमानी के कारण जल जीवन मिशन का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
बैगाटोला में पेयजल के लिए ग्रामीण हो रहे परेशानी
बताया गया कि नारायणगंज के बैगा मोहल्ला में आज दिनांक तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोई कार्य नहीं किया गया है। शुद्ध पेयजल के लिए यहां नलजल योजना की पाइप तक नही बिछाया गई है। पीएचई विभाग के कहने पर ग्राम खैरी पंचायत द्वारा सम्प बनाने के लिए एक साल पहले ही ठेकेदार को चयनित स्थान दे दिया गया है। वहीं आज दिनांक तक सम्प का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि पीएचई विभाग द्वारा यहां नलजल योजना के क्रियान्वयन के लिए बोर भी काफी समय पहले ही करा दिया गया था। लेकिन संबंधित ठेका कंपनी द्वारा आज दिनांक तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
नारायणगंज मुख्यालय भी इंतजार में
स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायणगंज मुख्यालय में भी जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल के लिए कार्य शुरू नहीं किया गया है। नारायणगंज मुख्यालय में भी विभाग द्वारा बोर काफी समय पहले ही करा दिया गया था। इसके साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा टंकी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर दी गई है लेकिन संबंधित ठेका कंपनी द्वारा आज दिनांक तक नलजल योजना का कार्य प्रारंभ नहीं की है। जिससे आधे से ज्यादा गांव को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है।
इनका कहना है
आज दिनांक तक खैरी ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना के तहत मेरे घर में भी अभी तक पानी नहीं पहुँचाया गया है, यहाँ की जनता पानी के परेशान हो रही है। क्षेत्र में जल्द से जल्द नलजल योजना का शुरूआत की जाए। जिससे हर घर में शुद्ध पेयजल मिल सके।
मेरे द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से पूर्व में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, आपके द्वारा फिर से मेरे संज्ञान में इस समस्या को लाया गया है, मैं इस समस्या के लिए अधिकारी से बात करता हूँ।
अविनाश शर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नारायणगंज