तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो युवकों की जान

  • तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो युवकों की जान
  • मंडला बिछिया मार्ग पर ग्राम थोड़ा के पास हुआ दर्दनाक हादसा

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी जिला मंडला में तेज रफ्तार वाहनों का बेलगाम गति से भागने का सिलसिला जारी है। जिले के नेशनल हाईवे समेत अन्य मार्गो में सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। इन हादसों में लोग अपनी असमय ही जान गवां रहे है। बुधवार को बिछिया थाना अंतर्गत फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हादसा काफी दर्दनाक था। जिसे देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी बिछिया थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार मंडला जिले में बेलगाम, तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। इन बेलगाम वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। बुधवार को भी मंडला बिछिया मार्ग में ग्राम थोड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि बाईक में जा रहे दोनों युवक ग्राम पडरिया निवासी बताए गए है। दोनों युवक ग्राम पडरिया से मेढ़ाताल अपनी बाईक से एक अंतेष्टी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम थोड़ा के पास एक बेलगाम ट्रक ने युवक की बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाईक में सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना बिछिया थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रक को बिछिया थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles