- सावधान रहें पुलिस की तीसरी आंख भी है
- छात्रों को पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कक्ष का कराया भ्रमण
- औद्योगिक शिक्षण के अंतर्गत भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. सीसीटीवी कंट्रोल रूम देवदरा में स्थित है जो कि पूरे शहर के हर चौराहे व हर मुख्य स्थल पर आपको 24 घंटा आपके आने जाने और आपके कार्य व्यवहार की निगरानी तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी के द्वारा रिकॉर्ड हो रही है, यदि आप चौराहे में सिग्नल के नियम को तोड़ते हैं, और आप समझते हैं कि हम नियम को तोड़कर अपना समय बचा लिए, तो आप गलत करते हैं। आपको पुलिस की तीसरी आंख आपको लगातार देख रही है।
आप बिना हेलमेट के चल रहे हैं, आपके गाडिय़ों के सारे नंबर रिकॉर्ड हो रहे हैं, आप रात्रि को घूम रहे हैं तो भी आपके हर पल के रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे के द्वारा रिकॉर्ड किया जा रहा है। हर व्यक्ति को सावधान रहने की आवश्यकता है और पुलिस के कानूनी नियम को मानने की आवश्यकता है। विश्व में वही देश सफल हैं और विकसित है जहां पर सरकार के द्वारा बनाए गये नियमों व पुलिस कानून का पालन कठोरता से हर व्यक्ति करता है।
सेवानिवृत शिक्षक राजेश क्षत्री ने बताया कि औद्योगिक शिक्षण के अंतर्गत शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय के 100 छात्रों को पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया। जहां पहुंचकर विद्यार्थियों ने एहसास किया एवं संकल्प लिया कि वह कभी भी यातायात के कानून को नहीं तोड़ेंगे और पुलिस विभाग के द्वारा बताए गए यातायात नियम का पालन करेंगे।
यह शैक्षणिक भ्रमण रजत सकलेचा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एवं श्रीमती कल्पना नामदेव प्राचार्य के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं आईटी के छात्रों को भ्रमण करा कर पुलिस विभाग के द्वारा बनाए गए 100 डायल व सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष को दिखाया गया जिससे विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी हो सके। यह कार्यक्रम व्यावसायिक राष्ट्रीय नवीन शिक्षा के तहत औद्योगिक भ्रमण के तहत किया गया। जिसका नेतृत्व आर के हरदहा नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह चौहान, सारिका तिवारी, स्वाती भारद्वाज एवं राजेश क्षत्री सेवानिवृत शिक्षक का विशेष योगदान रहा।