निर्धारित समय अवधि में 6 संकेतांको के लक्ष्य को किया पूरा

  • निर्धारित समय अवधि में 6 संकेतांको के लक्ष्य को किया पूरा
  • जनपत नारायणगंज में संपूर्णता अभियान का हुआ समापन समारोह

मंडला महावीर न्यूज 29. आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अन्तर्गत संपूर्णता अभियान चलाया गया। जिसका समापन समारोह कार्यक्रम जनपद पंचायत नारायणगंज के सभा कक्ष में सोमवार 07 अक्टूबर को 12 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत नारायणगंज के अध्यक्ष आशाराम भारतीया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा में फूलमाला अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा व जनपद सदस्य बबलू परर्ते उपस्थित रहें। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणगंज गौरी शंकर डेहरिया, मुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमृत लाल कोल, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजीव मोहरे, अजीविका मिशन से विकासखण्ड प्रबंधक श्रुति सागर उपाध्याय एवं कृषि विभाग व अन्य सभी विभाग से अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन आकांक्षी ब्लाक फैलो हेमन्त चन्द्रौल द्वारा वाचन किया गया। जिसमें जानकारी प्रदान कि गई की सम्पूर्णता अभियान जो कि माह जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा था। जिसमें विभिन्न विभागो के कुल 6 संकेतांको को संतृप्त किया जाना था उनमें स्वास्थ विभाग के तीन संकेतांको में प्रथम तिमाही में गर्भवती पंजीयन में 98.5 प्रतिशत, हाईपरटेंशन स्क्रीनिंग 88 प्रतिशत, डायबिटीज स्क्रीनिंग 88 प्रतिशत, महिला एवं बाल विकास विभााग द्वारा गर्भवती माताओ को पूरक पोषण आहार वितरण में 99.7 प्रतिशत, एनआरएलएम द्वारा स्व. सहायता समूह को रिवालविंग फंड में 100 प्रतिशत, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 100 प्रतिशत इस प्रकार सभी विभागो द्वारा निर्धारित समयावधि में उपरोक्त लक्ष्य की प्राप्ति की गई।

प्रतिवेदन वाचन के पश्चात संबंधित विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रतिवेदन सभी विभाग प्रमुखो द्वारा संक्षिप्त रूप में दिया गया। इस प्रकार विभागीय प्रतिवेदन के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणगंज द्वारा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, तदेपरांत माननीय अतिथियो द्वारा उद्बोधन किया गया जिसमें उनके द्वारा यथासंभव मदद किये जाने की बात की गई व अच्छे कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की गई।

कार्यक्रम अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फील्ड स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया एवं संबंधित सभी विभागों को प्रोत्साहित करने हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम अभार प्रदर्शन खण्ड पंचायत अधिकारी रम्मू ंिसह मरावी के द्वारा किया गया व अध्यक्ष की अनुमति से औपचारिक कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles