-
नारायणगंज के मंगलगंज में टीबी मरीज का लिया फालोअप
-
परिजनों को भी टीवी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट नियमित लेने की दी सलाह
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज को टीबी मुक्त बनाने स्वास्थ्य अमला जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है, जिससे नारायणगंज ब्लाक को नि:क्षय नारायणगंज के अंतर्गत टीबी मुक्त किया जा सके। इसी के अंतर्गत नारायणगंज के ग्राम मंगलगंज में रविवार 06 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे टीबी मरीज का फालोअप लेने एसटीएस देवेन्द्र साहू पहुंचे। जहां मरीज का हालचाल पूछा।
एसटीएस देवेन्द्र साहू ने बताया कि विकासखंड नारायणगंज को टीबी मुक्त करने नि:क्षय नारायणगंज के अंतर्गत हर ग्राम में टीबी रोग की जानकारी देने विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही टीबी रोग का उपचार ले रहे मरीजों का फालोअप भी लिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रविवार 06 अक्टूबर को ग्राम मंगलगंज में टीबी मरीज से मिले एवं उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही टीबी मरीज से कहा कि डीबीटी के माध्यम से जो राशि प्राप्त हो रही है, उससे अच्छा पोषण आहार ले। जिससे आप जल्द स्वस्थ हो। इसके साथ ही नियमित टीवी की दवा लेने की समझाइश देते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता के माध्यम से टीबी की दवा रोजाना खाना है। इसके साथ मरीज के परिजनों को टीवी से बचाव के लिए टीवी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट नियमित लेने की सलाह दी।