- समाज में बेटियों को सम्मान का बराबरी का है अधिकार
- बेटी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित
- मां और बेटी को किया सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. बेटी है तो कल है, बेटी का जन्म एक वरदान है, इस सोच को लेकर बेटियों के सम्मान के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना मंडला के सरदार पटेल वार्ड में कछवाहा परिवार में बेटी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज मे बेटियों को सम्मान और बराबरी का अधिकार मिले इस बात से परिवार को अवगत कराना है।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में बताया गया कि बेटी का जन्म एक वरदान है, हमें उनकी कद्र करनी चाहिए। उनकी शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि एक बेटी यदि शिक्षित होगी तब ही एक शिक्षित परिवार और समाज का निर्माण सम्भव है। कार्यक्रम में नवजात बिटिया व उसकी माँ को सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किये गए। कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएँ उपस्थित रहीं।