महारानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर आयोजित होगा विशेष कार्यक्रम

  • महारानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर आयोजित होगा विशेष कार्यक्रम
  • विनायक राव जी मुख्य वक्ता के रूप में करेंगे संबोधित

मंडला महावीर न्यूज 29. विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई मंडला द्वारा महारानी दुर्गावती जी की 500 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस अवसर पर मंडला जिले के महत्वपूर्ण शिक्षाविद, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति मुन्नी वरकड़े की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री माननीय विनायक राव जी होंगे जो इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे,मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति राशि पमनानी कार्यक्रम में शामिल होंगी।

कार्यक्रम आज 6 अक्टूबर रविवार को सुबह 11 बजे रानी अवंति बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला में आयोजित होगा, कार्यक्रम में महारानी दुर्गावती के शौर्य और उनकी महान विरासत को सम्मानित करने का अवसर मिलेगा, समारोह में आमंत्रित अतिथि वक्ताओं के साथ-साथ मंडला जिले के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles