आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने कार्यशाला आयोजित

  • आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने कार्यशाला आयोजित
  • जीपीडीपी को ध्यान में रखते हुए योजना निर्माण की तैयार की रणनीति

मंडला महावीर न्यूज 29. सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण किया जाना है। विगत वर्षों में बनाये गये जीपीडीपी को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के योजना निर्माण की रणनीति तैयार करने के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत मंडला के तत्वावधान में किया गया। जिला पंचायत से जीपीडीपी के जिला स्तर के नोडल द्वारा जीपीडीपी कार्य योजना में 15 वें वित्त के अलावा अन्य सभी प्रकार की वित्तीय समावेशन को ध्यान में रखते हुये ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण का आदेश दिया गया। कार्यशाला में जनपद पंचायत मंडला के समस्त ग्राम पंचायतों से सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं जनपद स्तर से पंचायत समन्वयक अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित हुए।

कार्यशाला में गैर सरकारी संस्था प्रदान के प्रतिनिधियों द्वारा मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई गई। केन्द्र सरकार द्वारा तय किये गए सतत विकास के लक्ष्यों को विकास योजना में शामिल करते हुये एक आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने का आदेश नोडल अधिकारी के द्वारा सभी पंचायतों को दिया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत के जीपीडीपी नोडल अधिकारी कपिल तिवारी, ब्लॉक पंचायत अधिकारी राजाराम मरावी, जनपद नोडल अधिकारी तनुश्री झा, इरफान अहमद प्रदान एनजीओ, मास्टर ट्रेनर अद्रिजा सेठ प्रदान एनजीओ एवं सुलेख पटैल प्रदान से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles