- सिलगी तालाब में डूबा युवक, मौत
- कमल के फूल तोडऩे गया था युवक, झाडिय़ों में फंसने से हुई मौत
मंडला महावीर न्यूज 29. बम्हनी थाना क्षेत्र के सिलगी गांव के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक तालाब में कमल का फूल तोडऩे गया था। उसी दौरान तालाब के गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से युवक का शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। मृतक का नाम नरेश नंदा निवासी सिलगी बताया है।
बम्हनी थाना प्रभारी प्रदीप पांडे ने बताया कि गुरुवार शाम सिलगी निवासी नरेश नंदा तालाब में कमल का फूल तोडऩे गया था। वह तालाब की झाडिय़ों में फंस गया। शुक्रवार को गोताखोरों ने तालाब में उसकी तलाश की गई तो नरेश का शव मिला है। फिलहाल बम्हनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 84