- मोटर साइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
- मनेरी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल की बरामद
मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी में विगत दिवस 22 सितंबर को आवेदक के घर से मोटर साईकिल एमपी 20 एनटी 4497 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की गई। जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305 ए के तहत अपराध क्रमांक 250/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसडीओपी निवास पीएस बालरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मनेरी उप निरीक्षक पुनीत बाजपेई व उनकी टीम द्वारा उक्त अपराध के आरोपी सम्भू लाल परस्ते पिता झनक लाल परस्ते 31 वर्ष निवासी ग्राम पोनिया पुलिस चौकी मनेरी एवं सुनील कुमार वरकडे पिता गनेशा वरकडे 28 वर्ष निवासी समनापुर थाना बीजाडांडी को 04 अक्टूबर को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर साईकिल कीमती 60 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की छड़ बरामद की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पवार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेई, सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया लाल धारने प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा. नारायण उइके, आरक्षक आंनद कोरी, अनुपम तिवारी, महिला आरक्षक बीना जादोन, प्रियंका मिश्रा, रुपवती उरेती सैनिक योगेश पटेल उल्लेखनीय योगदान रहा।