- नेत्र शिविर में 38 मोतियाबिंद के मरीज हुए चिन्हित
- नारायणगंज और भावल में आयोजित हुआ नि:शुल्क नेत्र शिविर
- परिवार एजुकेशन सोसाइटी और सदगुरु नेत्रालय के सहयोग से आयोजित हुए नि:शुल्क नेत्र शिविर
- सीएचसी नारायणगंज में 83 मरीज और उपस्वास्थ्य भावल में 29 मरीजों का पंजीयन
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम भावल उपस्वास्थ्य केन्द्र और सीएचसी नारायणगंज में नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 9 बजे नारायणगंज सीबीएमओ डॉ. एएल कोल के मार्गदर्शन में शुरू किया गया। सीएचसी नारायणगंज में 83 मरीज और उपस्वास्थ्य भावल में 29 मरीजों का पंजीयन किया गया। आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर 4 अक्टूबर शुक्रवार को परिवार एजुकेशन सोसाइटी और सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से परिवार श्रवण कुमार प्रकल्प के अंतर्गत किया गया। नारायणगंज नेत्र शिविर में 83 मरीजों में से 28 मरीज मोतियाबिंद के निकले। वहीं भावल में 29 मरीजों में 10 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किये गए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी।
जानकारी अनुसार नि:शुल्क नेत्र शिविर में सर्जरी के चिन्हित मरीजो के अलावा अन्य मरीजों का जांच परीक्षण कर उन्हें चश्मा और दवाईयां नि:शुल्क दी गई। शिविर में जांच परीक्षण के बाद 17 मरीजों को दवाईयां और चश्में दिए गए। वहीं भावल में 17 मरीजों को दवाईयां और चश्में वितरित किये गए। इसके साथ ही जिन मरीजों का ऑपरेशन पहले चित्रकूट में हुआ था, उनका फालोअप लिया गया। आंखो की जांच के बाद उन सभी मरीजों को भी आवश्यकता अनुसार चश्मा दिया गया। नि:शुल्क नेत्र शिविर में परिवार एजुकेशन सोसाईटी के सभी कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।
सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय के डॉ. अमन सिंह ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों की आंखो में विभिन्न प्रकार की समस्या रहती है। आंखो से पानी आना, आंखो में कीचड़ बनना, मोतियाबिंद की समस्या, आंख में लालपन होने जैसी समस्या से ग्रसित होते है। ऐसी समस्या से पीडि़त व्यक्तियों का सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क उपचार और जांच की जाती है। जहां मरीजों को रहना, खाना सब नि:शुल्क रहता है। इसके साथ ही उपचार के बाद मरीज को वापस जाने की सुविधा प्रदान की जाती है।
परिवार एजुकेशन सोसाईटी का रहता है सहयोग
परिवार एजुकेशन सोसाईटी समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा मंडला जिले के पांच ब्लाक के सीएचसी में परिवार श्री रामकृष्ण श्री विवेकानंद सेवा कुटीर एम्बुलेंस सुविधा दी जा रही है। यह 24 घंटे नि:शुल्क सेवाएं देती है। वहीं मंडला जिले के नारायणगंज सीएचसी में आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में भी परिवार एजुकेशन सोसाईटी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों के नि:शुल्क उपचार में परिवार एजुकेशन सोसाईटी द्वारा संबंधित अस्पताल को मरीजों के लेंस लगाना की राशि भी दी जाती है। इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद मरीजों को वापस लाने की जिम्मेदारी भी उठाई जाती है।