भ्रमित होकर बदला धर्म, अब मंगलू सिंह की हुई घर वापसी

  • भ्रमित होकर बदला था धर्म, अब मंगलू सिंह की हुई घर वापसी
  • पेसा ग्राम सभा दे रही हर समस्या का हल

मंडला महावीर न्यूज 29. पेसा कानून के अनुसार प्रत्येक ग्राम सभा अपनी रूढि़ परंपराएं एवं धार्मिक प्रथाओं का संरक्षण एवं परिरक्षण करने के लिए सक्षम है। इसी के अंतर्गत निवास ब्लाक के ग्राम हरि सिंगौरी में ग्राम सभा में धार्मिक प्रथाओं के संरक्षण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम सभा के दौरान ही गांव के मंगलू सिंह तेकाम ने अपने गौंड समाज में वापस आने का मन बना लिया, जिसने किसी कारण वश अपना धर्म बदल लिया था।

जानकारी अनुसार निवास विकासखंड के ग्राम हरिसिंगौरी निवास मंगलू सिंह तेकाम अपने गांव के गोंड समाज की रूढी परंपरा एवं धार्मिक प्रथाओं को छोड़कर अन्य विचारधारा वाले धर्म में चले गए थे। मंगलू ने बताया कि वह अपनी पत्नी के बीमारी के कारण उसका मन दूसरे धर्म अपनाने के लिए भ्रमित किया गया और पत्नी के इलाज के नाम से हमारी सैकड़ो साल से चली आ रही रूढी परंपरा को छोडऩे को कहा गया।

मंगलू सिंह ने कहां कि मैं स्वयं यह जान लिया की अपनी गोंड समाज की रूढी परंपरा जो समाज प्रकृति को ही ईश्वर का रूप मानती है, प्रकृति एवं पर्यावरण के साथ जीवन जीती है, हमारी संस्कृति और हमारा विश्वास यह अलग बात नहीं है। मैं भ्रमित होने के कारण गोंड रीति रिवाज परंपरा को छोड़ चुका था, लेकिन सुबह का भूला शाम को लौटकर घर वापस आए जाए तो उसे भूला नहीं कहते है। अब मैं अपने घर वापस आ गया हूं, पैसा ग्राम सभा ने भी मुझे स्वीकार लिया है। ग्राम सभा के कहने पर मैंने पंरपरा अनुसार राशि ग्राम सभा में जमा की है, और मेरी घर वापसी से आज मैं अत्यंत खुश हूं।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles