- नवरात्र पर्व में मांस व शराब विक्रय पर रोक लगाने हस्ताक्षर अभियान
- ग्राम सरपंच और पिंडरई चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. हिंदुओं का प्रमुख त्योहार नवरात्रि पर्व नजदीक है। वहीं पिंडरई क्षेत्र में ऐसे कई स्थान है जहां दुर्गा मंचों के पास खुलेआम मांस व शराब विक्रय किया जाता है। नवरात्रि पर्व में खुले आम मांस व शराब का विक्रय श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को आहत करता है। श्रृद्धालुओं की धार्मिक भावना को देखते हुए ग्राम पंचायत पिंडरई में समस्त हिन्दु समाज एवं समाजसेवियों ने इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसके बाद मांस व शराब विक्रय के लिए ग्राम पंचायत पिंडरई सरपंच को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नवरात्र पर्व के नौ दिनों तक मांस व शराब के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। ग्राम सरपंच संदीप मरकाम ने श्रृद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन से बात कर ग्रामवासियों से खुले में मांस एवं शराब के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करने की बात कही। समाज सेवी निशांत वैष्णव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खुले में मांस एवं अवैध शराब बिकना कानून अपराध है लेकिन नवरात्रि के इस पावन माह में खुलेआम मांस न बेचा जाए। जिसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच एवं पिंडरई पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकरने को ज्ञापन देकर निवेदन किया है।