- आवास गृह की बालिकाओं के साथ मनाया जन्मदिन
मंडला महावीर न्यूज 29. बुधवार को राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद कार्यालय में पत्रकार रोहित चौकसे एवं हिन्दू सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष संतोष कछवाहा का जन्मदिन मनाया गया। सर्वप्रथम संस्कृति बालिका गृह महाराजपुर में इंदूलता पांडे एवं किरण सोनी, प्रीति श्रीवास, निधि श्रीवास्तव सहित अन्य स्टॉफ व बच्चों के साथ जन्मदिन मनातें हुए बच्चों को उपहार में पानी की बॉटल, टिफिन, फल सहित अन्य सामग्री भेंट की गई। वहीं रपटा घाट में नर्मदा पूजन किया गया.
इसी के साथ कार्यालय में उपस्थित पत्रकार साथियों ने पुष्पमाला से स्वागत करते हुए केक कटवाया। इस दौरान पत्रकार साथी रोहित चौकसें ने कहा कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर हर साल कार्यक्रम करते हैं यह कार्यक्रम वे अपने गृहक्षेत्र तहसील निवास में आयोजित करते हैं लेकिन इस बार वे अपना जन्मदिन जिला कार्यालय के साथ ही बच्चों के साथ मनाकर प्रफुल्लित हो उठें हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, रत्नेश दुबे, कृष्णा साहू, दीपक कछवाहा, मोहित साहू, देवेन्द्र चौधरी, रोहित बघेल, अनमोल अग्रवाल, अंकित यादव, सोनल बर्मन, कृष्णा यादव, श्रीमति उमा यादव, श्रीमति गीता साहू सहित अनेक पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।