धरने पर बैठे जनपद सदस्य की अधिकारियों ने नहीं ली सुध

  • धरने पर बैठे जनपद सदस्य की अधिकारियों ने नहीं ली सुध
  • संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्ट्रेट मार्ग में मंडला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक १४ के जनपद सदस्य का धरना १८ सितंबर से जारी है। गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट मार्ग में धरना पर बैठे रहे। जनपद हरेंद्र मसराम ने बताया कि जिला स्तर के अधिकारी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते २५ सितंबर को संभागीय आयुक्त अभय वर्मा कमिश्नर कार्यालय जबलपुर एवं अपर आयुक्त दिव्या अवस्थी को भी ज्ञापन सौंपा है। जनपद सदस्य का कहना है कि धरना लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान और जनपद सीईओ को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

हरेन्द्र मसराम ने अन्य मांगो में बातया कि वही ग्राम पंचायत बनियातारा में पुलिया निर्माण का कार्य अजंती बाई के खेत में १२ लाख से किया गया जो गुणवत्ताहीन है। वास्तविक लागत से अधिक मूल्यांकन कर निर्माण एजेंसी ने राशि हरण कर ली है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है। जनपद क्षेत्र के पंचायत इमलीगोहान, खापाकला, माली मोहगांव, मानादेई एवं स्कूल आंगनवाड़ी में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। परसानिया, ग्राम पंचायत इमलीगोहान में सडक़ नहीं होने से बैगा परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles