- आसमान से जमकर बरसे मेघ
- झमाझम हुई बारिश, उमस, गर्मी से मिली लोगो थोड़ी राहत
मंडला महावीर न्यूज 29. मौसम की विदाई के पहले मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिले के सभी क्षेत्रों में जमकर आसमान से राहत की बौछार बरस रही है। सितंबर माह में मानसून का यह सिस्टम एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मंडला के नारायणगंज क्षेत्र में तेज गर्मी और उमस से राहत देने दोपहर को जमकर मेघ बरसे। मौसम में ठंडक ना होने के कारण तेज गर्मी और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। उमस भरी गर्मी के कारण हाल बेहाल था, जिले के सभी क्षेत्रों के साथ नारायणगंज में भी दोपहर को मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छाए गए। आसमान को काले बादलों में ढक गया और जमकर बरस पड़े।
Post Views: 77