- अव्यवस्थाओं में गौवंश, समाजसेवियों में आक्रोश
- भूख, प्यास और बीमारी से हो चुकी दर्जनों गौवंशों की मौत
- अनुविभागीय अधिकारी निवास को सौपा ज्ञापन
- शीघ्र ही गौशाला की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत अमगांव के पोषक ग्राम बिझौली में एक एकड़ भूमि में करीब 28 लाख रूपए की लागत से गौशाला बनाई गई है। इस गौशाला के नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत चरितार्थ होती है। जहां गौशाला भवन के अलावा यहां कुछ भी सुविधाएं नहीं हैं। शहरों से लाये गये सैकड़ों गौवंश यहां लाकर भगवान भरोसे छोड़े जा रहे है। इन मूक गौवंशों के लिये न तो खाने के लिये चारा है, न ही प्यास बुझाने के लिये पानी और न ही किसी बीमारी के लिये कोई चिकित्सक ही है। जिससे कारण भूख- प्यास और समय पर चिकित्सकीय सहायता न मिलने से यहां दर्जनों गौवंशों की मृत्यु हो चुकी है। जिसको लेकर समाजसेवियों में आक्रोश हैं।
अनुविभागीय अधिकारी निवास को सौपा ज्ञापन
ग्रामीण और गौ सेवक संघ निवास ने गौशाला में व्याप्त अनियमिताओं और अव्यवस्थाओं को लेकर निवास अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। गोवंश के लिए खाने-पीने और उनकी देखरेख और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन से निवेदन किया है कि शीघ्र ही इस ओर ध्यान दिया जाए एवं गौ सेवकों का सहयोग लेकर उचित व्यवस्थाएं की जाएं जिससे गोवंश सुरक्षित रह सके।
इसके साथ ही सनातनी गौ सेवक संघ ने कहा है कि यदि शीघ्र अति शीघ्र गोवंश के लिए खान-पान और उनके स्वास्थ्य देख भाल की उचित व्यवस्थाएं नहीं की जाती तो हम सभी संनातनी गौ सेवक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं गौ सेवकों ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी निवास ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही गौशाला की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी।