- भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
- भाजपा कार्यालय पहुंचकर युवाओं ने किया रकदान
मंडला महावीर न्यूज 29. भाजपा सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण,सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता के कार्यक्रम सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी की उपस्थिति में आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें भाजपा द्वारा विविध आयोजन तय किए गए है। जिला मुख्यालय में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें प्रेषित की।
आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिसा लेकर प्रधानमंत्री जी के प्रति अपना समर्पण ज्ञापित किया है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष झारिया ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुआ रक्तदान शिविर में शामिल युवाओं का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर रक्तदाताओं सहित जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह महामंत्री रानू राजपूत, वेदप्रकाश कुलस्ते , उपाध्यक्ष अजीत सिहानी, ज्ञानेंद्र शुक्ला, मंत्री मोहन शाह सर्वज्ञ सोनी, समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।