-
विश्व बांस दिवस में गुरु शिष्य हस्तशिल्प बांस शिल्प प्रशिक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नैनपुर के वार्ड नंबर 07 रविदास मोहल्ला झटका मार्ग में विश्व बांस दिवस के अवसर पर वृहद हस्तशिप क्लस्टर विकास योजना के अंतर्गत गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण क्राफ्ट बांस शिल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिवनी से आय हुए मास्टर ट्रेनर गुरु क्राफ्ट, बंबू बांस रविन्द्र ठाकुर ने महिला टीम द्वारा बांस से बनाई गई कलाकृति जहाज, मोर, चिडिय़ा, झूला, हिरण, शिंघासन, लाइट बोर्ड समेत अनेकों कलाकृतियों देखा। कार्यक्रम में महिलाओं ने गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए गुरु को चांदी की चैन उपहार के तौर में भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविंद्र ठाकुर, जिला कॉर्डिनेटर किरण भारद्वाज एवं महिला टीम उपस्थित रही।
Post Views: 119