- विघ्नहर्ता को नमन करने पहुंचा किन्नर समाज
- श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति में किन्नर समाज ने भगवान गणेश की आरती
- पूजा के साथ परिवारों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
मंडला महावीर न्यूज 29. श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति सुभाष वार्ड मंडला द्वारा दस दिवसीय गणेशोत्सव में रोजाना विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में शुक्रवार शाम को किन्नर समाज के द्वारा विशेष आरती का आयोजन किया गया। आयोजन के शुभारंभ में समिति के सदस्यों के द्वारा किन्नर समाज के आगंतुकों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद भगवान गणेश की विधिवत आरती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्री गणेश भगवान की आरती में किन्नर समाज एवं शामिल जनों द्वारा सभी परिवारों की खुशहाली के लिए कामना की गई और भगवान गणेश की जय कारे लगाए गए। किन्नर समाज के द्वारा शामिल सभी जनों को आशीर्वाद दिया गया और सभी परिवारों के स्वस्थ, निरोग रहने की कामना की गई।
किन्नर समाज के द्वारा भजन कीर्तन पर गीतों की प्रस्तुति की गई। जिसमें शामिल सभी भक्तगण झूम उठे और भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी। भजन संध्या में महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। आयोजन में पल्लव पूजा के साथ भगवान सिद्धिविनायक गणपति बप्पा की आराधना के साथ सभी परिवार निरोग रहे स्वस्थ रहें के लिए कामना की गई।
आयोजन के अगले चरण में जल अर्पण करते हुए भगवान गणेश को प्रसादी का भोग लगाया गया, समिति के सदस्यों के द्वारा आरती में शामिल किन्नर समाज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का वितरण किया गया।