साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने फ्लैग मार्च

  • साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने फ्लैग मार्च
  • कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं एसपी रजत सकलेचा के नेतृत्व में मंडला शहर के क्षेत्रों में पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
  • जिले में त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस के पुख्ता इंतजाम
  • सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी

मंडला महावीर न्यूज 29. आगामी त्योहारों, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी को लेकर जिला मुख्यालय मंडला के पुलिस थाना कोतवाली के भीड़भाड़ व व्यस्ततम क्षेत्रों में कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया गया।

फ्लैग मार्च मंडला कोतवाली से प्रारंभ होकर ज्ञानदीप तिराहे, रेड क्रॉस, चिलमन चौक, उदयचौक, कचेहरी मोहल्ला, बुधवारी, ईलाही चौकी, बड़ चौराहा ,पठाव बस स्टैंड, लालीपुर, बिझिया, राजीव कोलोनी, नेहरू स्मारक, बंजर चौक आदि मुख्य क्षेत्र व सघन स्थानों का भ्रमण कर मंडला कोतवाली में समाप्त हुई। फ्लैग मार्च के दौरान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा गणमान्य नागरिक व जन सामान्य से चर्चा कर उनकी समस्या व सुझावों से रूबरू हुए व उपस्थित राजस्व, नगर पालिका व संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये।

मंडला शहर में फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डॉ. अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनाल सिडाम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पीयूष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, थाना प्रभारी ललित धुर्वे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान, थाना प्रभारी महाराजपुर का.निरीक्षक ममता परस्ते, निरीक्षक देवेंद्र अडमें, निरीक्षक शिवराम जमरा, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी सहित जिला मुख्यालय, थाना व कार्यालय के बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

आगामी त्योहारों, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा मुख्यालय सहित जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है।

मंडला पुलिस की आम जनता से अपील

जिला पुलिस मंडला द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट, संदेश डालने से बचे। आज के परिवेश में सबसे खतरनाक है फेक न्यूज़ अत: किसी भी मेसेज, खबरों पर आंखमुंद कर भरोसा न करें व अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को दें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles