उफनता नाला पार करना पड़ा महंगा

  • उफनता नाला पार करना पड़ा महंगा
  • आल्टो कार फंसी नाले में, बमुश्किल निकले कार से
  • नाले में फंसी कार को भी निकाला बाहर
  • कार में सवार थे चार लोग

मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार की अल सुबह से जिले भर में जोरदार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह पानी का भराव हो गया है। शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी, नाले उफान पर है, मार्ग भी अवरूद्ध हो गए है। जिसके चलते वाहन चालकों, राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोग इस स्थिति में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। उफनते नदी, नालों को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है।

जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नदी नाले उफान पर है और ऐसे में लोगों की एक छोटी सी लापरवाही उन्हें संकट में डाल सकती है। ऐसा ही कुछ अंजनिया से मंडला के बीच कछुटिया नाला हनुमान मंदिर के पास देखने को मिला है। जहां एक अल्टो कार उफनते नाला को पार करने का प्रयास कर रही थी। कछुटिया नाला के ऊपर से पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था, इसी दौरान एक आल्टो कार उस नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नाला पार करने के दौरान कार नाले के किनारे जा पहुंची। यह पूरी घटना मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे की है।

बताया गया कि नाला पार कर रही कार में चार लोग सवार थे। नाला पार कर रही कार तेज बहाव में फंस गई। सूत्रों के अनुसार कार में सवार लोग निवास क्षेत्र के थे। स्थानीय लोगों को बाढ़ का पानी कम होने के इंतजार में खड़े लोगों की नजर उस कार पर पड़ी और लोगों की बड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल से कार में सवार चारों लोगों को बाहर निकाला गया। इसके साथ नाले में फंसी कार को भी लोगों ने अन्य वाहनों की मदद से खींचकर बाहर निकाला।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles