- चोरो ने दीवार खोदकर 50 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरात किए पार
- ग्राम सुखराम में अज्ञात चोरों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम
मंडला महावीर न्यूज 29. चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है कि अब वे ना दिन देखते है ना ही रात, ना शहर और ना ही ग्रामीण क्षेत्र सभी स्थानों में सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोर चोरी करने के लिए नए नए तरकीब अपना रहे है।
जानकारी अनुसार टिकरिया थाना के अंतर्गत ग्राम सुखराम में रामूसिंह कुशरेे पिता विश्राम सिंह कुशरे के घर में अज्ञात चोरों ने विगत रात्रि घर की दीवार खोदकर नगद राशि व सोना चांदी के जेवरात पार दिए। जिसकी रिपोर्ट पीडि़त रामूसिंह ने टिकरिया पुलिस थाने में की है।
पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने घर की दीवार खोदकर 1 नग करधन, चांदी के 2 जोड़ी बिछिया, 2 नग सोने के फूल, 2 नग सोने की पत्ती, 1 नग बोरा वाली पायल, छोटे बच्ची की पायल, चांदी की चूड़ा, छोटे बच्ची की 2 नग चांदी के गजडा, 2 नग अंगूठी चांदी की सहित नगद पचास हजार रुपए चोरों ने पार किए हैं। चोरी के समय जहां जिस कमरे में सामग्री रखी थी वहां कोई नहीं था। आजू-बाजू के कमरो में घर के अन्य सदस्य थे। लेकिन घटना की जानकारी उन्हें सुबह लगी।