मोंटफोर्ट विद्यालय के दो छात्र क्विज प्रतियोगिता में स्टेट लेवल के लिए चयनित

  • मोंटफोर्ट विद्यालय के दो छात्र क्विज प्रतियोगिता में स्टेट लेवल के लिए चयनित
  • चार विद्यालयों के आठ विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में की सहभागिता

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला इंटेक क्विज प्रतियोगिता का सेकंड राउंड का आयोजन सोमवार को भारत ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला में आयोजित किया गया है। हेरिटेज क्विज कांटेस्ट के द्वितीय चरण के प्रतियोगिता आयोजन में जिले के प्रथम चरण से चयनित 4 विद्यालयों भारत ज्योति विद्यालय, निर्मला स्कूल, मोंटफोर्ट विद्यालय एवं बेलवेदर विद्यालय के 2-2 छात्र मिलाकर 8 छात्रों ने सहभागिता की।

क्विज प्रतियोगिता में बेलवेदर विद्यालय से दिव्यांश बैरागी, समर्थ पटैल, मोंटफोर्ट विद्यालय से गरिमा ज्योतिषी, श्रेयांशी पटै, निर्मला स्कूल से अंशिका यादव, अंशिका वर्मा, भारत ज्योति विद्यालय से गुंजन राय, प्रथुल परते रहे। क्विज प्रतियोगिता के परिणाम में मोंटफोर्ट स्कूल प्रथम स्थान, भारत ज्योति विद्यालय द्वितीय स्थान, निर्मला स्कूल तृतीय स्थान और बेलवेदर हाई स्कूल चतुर्थ स्थापन प्राप्त किया।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोंटफोर्ट विद्यालय के दोनों छात्रों ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की है। जिनका व्यय इन्टेक, चैप्टर मंडला द्वारा वहन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में इंटेक संस्था से एके शुक्ल परीक्षा प्रभारी, अरुण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रश्मि बाजपेई, अखिलेश सोनी, राजेश छत्री, संजय सिंगौर, भारत ज्योति स्कूल प्राचार्य शैलेश पटेल उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles