बच्चों को सिखाने का है नायाब तरीका-पीएचई मंत्री

  • बच्चों को सिखाने का है नायाब तरीका- पीएचई मंत्री
  • कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने की रोबोट डॉल की सराहना

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के यातायात पुलिस में पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत एक हुनूरमंद पुलिस कर्मी है, इनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है, योगेश राजपूत लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते है, इन्हीं एक प्रयोग में श्री राजपूत ने विगत दिवस एक बार फिर अपने हुनर से सबको अश्चार्यचकित कर दिए। इन्होंने इस बार एक रोबोट डॉल बना दी, जो बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में सिखाएगी। श्री राजपूत के हुनर से मंडला पुलिस का नाम रोशन हो रहा है। इनके नयाब प्रयोग लोगों और छात्रों को जागरूक करने में कारगार सिद्ध हो रहे है। मंडला जिला मुख्यालय में आयोजित फूड फेस्टिबल के प्रदर्शनी कार्यक्रम में रोबोट डॉल का प्रदर्शन किया। जहां सभी ने इस डॉल की तारीफ किये।

जानकारी अनुसार मंडला फूड फेस्टिबल के आयोजन में मंडला पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। आयोजित प्रदर्शनी में गुड टच बेड टच रोबोट डॉल को भी लगाया गया। जहां प्रदर्शनी में आने वाले लोगों और बच्चों को इसका प्रदर्शन किया गया। फूड फेस्टिबल प्रदर्शनी में कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके भी पहुंची और मंडला पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस अधिकारी सूबेदार योगेश राजपूत द्वारा बनाई गई रोबोट डॉल की तारीफ की। श्रीमति उइके ने कहा कि यह बच्चों को सिखाने का एक नायाब तरीका है, ऐसे नवाचार जागरूकता में अत्यधिक सहायक साबित होंगे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles