- गांजा तस्कर से 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त
- बिछिया पुलिस की मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में सभी थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा अवैध रूप से बिक्री एवं तस्करी कर रहे व्यक्तियों के संबंध सूचना प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे बिछिया पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर सूचना से अनु.वि.अधिकारी बिछिया को अवगत कराते हुए कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में आरोपी मयूर नंदा पिता प्रतुल नंदा 28 साल निवासी पठानी मोहल्ला बिछिया के कब्जे से कुल 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीब 6 रूपए का जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बिछिया में एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी से मादक पादर्थ (गांजा)के संबंध में पूछताछ कर मामले मे विवेचना जारी है।
इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश विजवर, उपेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक विवेक दुबे, आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत शिव, महेंद्र, संजय कटरे, नानसाय महिला आरक्षक सुलोचना की विशेष भूमिका रहीं।