अभाविप नैनपुर ने मनाया नारी शक्ति दिवस

  • अभाविप नैनपुर ने मनाया नारी शक्ति दिवस
  • रानी लक्ष्मीबाई का भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा-सुश्री नेहा पच्चीसीया

मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई नैनपुर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसीया, महाविद्यालय प्राध्यापक एमए समाज शास्त्र राहुल विश्वकर्मा, मुख्य वक्ता उर्मिला पूसाम उपस्थित रही। विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही राष्ट्र सर्वोपरी की भावना के साथ कार्य कर रहा है। विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारी सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करता है, नारियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भी खुल कर लड़ाई लडऩे वाला छात्र संगठन अभाविप है। इसी कड़ी में वर्ष 2018 से छात्राओं को भयमुक्त कर, किसी भी परिस्थिति से लडऩे के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु एक राष्ट्रव्यापी अभियान मिशन साहसी प्रारंभ किया गया। मिशन साहसी के माध्यम से एबीवीपी ने न केवल महिलाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी तैयार किया है जिससे वे किसी भी तरह की हिंसा या अपराध का सामना कर सकें।

मुख्य अतिथि नेहा पच्चीसीया ने कहा कि नारी सशक्त बनकर हर परिस्थिति का सामना करे, अच्छी शिक्षा प्राप्त करके योग्य बने और समाज में अपनी एक अगल पहचान बनाकर रानी लक्ष्मीबाई जैसे नए कीर्तिमान स्थापित करे। भारत की नारी कभी कमजोर नहीं हो सकती और वर्तमान में यह सभी चीजें शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। नारी को अपने जीवन के किसी भी कठिन समय में घबराना नहीं है वर्तमान में नए नए आयाम रच कर नारी खुद को आगे बढ़ा सकती हैं बहुत से प्रकल्प महिलाओं के लिए खाली हैं। सभी महिलाओं को अपने परिवार को साथ लेकर जीवन में कुछ नया करना चाहिए।

प्राध्यापक राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस तरह संगोष्ठी कार्यक्रमों से युवा महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद मिलती है तथा उनके पास कौशल विकसित होता है जिससे वह हर परिस्थिति का डटकर सामना करने के लिए तत्पर रहती हैं। मुख्य वक्ता अभाविप महाविद्यालय मंत्री उर्मिला पूसाम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर किया गया।

महिला सशक्तिकरण के लिए भी अभाविप कई तरह के प्रयास कर रहा है जिस कड़ी में मिशन साहसी अभियान साल 2018 में विद्यार्थी परिषद द्वारा शुरू किया गया। देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर सशक्त करने का व्यापक कार्य इस अभियान से शुरू हुआ आगे उन्होंने कहा कि आशा है कि सभी छात्राएं सशक्त बनकर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करेंगी। विद्यार्थी परिषद अपनी भूमिका से महिलाओं की सशक्त, भयमुक्त और बराबरी के लिए संकल्पित है। अंत में वंदे मातरम गीत के पश्चात कार्यक्रम का विधि वत समापन किया गया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles