लाठी, तलवार, भाला का वीरांगनाओं ने किया प्रदर्शन

  • लाठी, तलवार, भाला का वीरांगनाओं ने किया प्रदर्शन
  • सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियों ने लिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल द्वारा जेल ग्राउंड मंडला में वीरांगना आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जेल ग्राउंड में किया गया। आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण में लाठी, तलवार, भाला, लेजियम, व्यायाम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मंडला गुरुकुल भीम देव आचार्य द्वारा संचालित हुआ। शिविर में आचार्या अभिलाषा आर्या दिल्ली द्वारा आत्म रक्षा के लिए तैयार की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियों ने आत्म रक्षा का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर वैदिक गुरुकुल व समस्त मातृशक्तियां मौजूद रही।

जानकारी अनुसार वीरांगना आत्म रक्षा प्रशिक्षण के समापन अवसर में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मातृशक्तियों द्वारा लाठी, तलवार, भाला, सर्वांग सुंदर व्यायाम, लेजियम, सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन किया गया। शिविर का समापन काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट गाजीपुर में 11 कुंडीय महायज्ञ के साथ किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा मौजूद रहे।

बीरांगनाओं को दिए प्रमाण पत्र 

वीरांगना आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में सभी वीरांगनाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसके बाद भंडारा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन वैदिक गुरुकुल के संस्थापक आचार्य भीमदेव नैष्ठिक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथिों, सभी दानी सज्जनों व सभी वीरांगनाओं का गुरुकुल परिवार द्वारा धन्यवाद दिया गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद 

वीरांगना आत्मरक्षा प्रशिक्षण समापन पर मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जीएसटी विभाग इंस्पेक्टर, नागपुर मुख्य वक्त्री प्रियंका पाराशर, आचार्य धीरेंद्र पांडेय जबलपुर, आचार्य सत्यम् मुख्य प्रशिक्षक दिल्ली, आचार्या अभिलाषा मुख्य प्रशिक्षिका दिल्ली, साधु, संत विद्वानों, ग्राम गाजीपुर समेत मंडला के सभी धर्म प्रेमी व सभी समाजसेवी संगठनों की उपस्थिति समापन समारोह में रही।


Leave a Comment