शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

  • शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
  • नारायणगंज के ग्राम सिंगौधा की प्राथमिक शाला मोहगांव में नहीं है स्थाई शिक्षक

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसा ही एक मामला नारायणगंज की ग्राम पंचायत सिंगौधा के प्राथमिक शाला का सामने आया है। जहां कोई भी शिक्षक दो माह से ज्यादा बच्चों को नहीं पढ़ाते है। इस प्राथमिक शाला में कोई भी शिक्षक आता है तो वह अस्थाई रूप से ही आते है। जिसके कारण यहां के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

जानकारी अनुसार नारायणगंज ब्लाक के ग्राम सिंगौधा की प्राथमिक शाला मोहगांव में कोई भी स्थाई शिक्षक नहीं है। जिसके कारण छात्रों के पालकों में रोष व्याप्त है। पालक शिक्षक संघ समिति मोहगांव ने इस समस्या को लेकर मंडला कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां मांग की गई कि प्राथमिक शाला में जल्द से जल्द स्थाई शिक्षक की व्यवस्था कराई जाए। जिससे यहां पढऩे वाले छात्र, छात्राओं का शिक्षा का स्तर अच्छा बन सके।

पालक शिक्षक संघ समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक शाला मोहगांव में जुलाई से लेकर नबंवर माह तक तीन शिक्षकों की अदला बदली की जा चुकी है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मोहगांव प्राथमिक शाला में शिक्षक आते है लेकिन अस्थाई आदेश लेकर आते है। दो माह कार्य करने के बाद फिर यहां से चले जाते है। मांग की गई है कि पूर्व में पदस्थ शिक्षक जमना सिंह परस्ते को पुन: मोहगांव प्राथमिक शाला में पदस्थ किया जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles