- दुर्घटना में कट गई थी चार वर्षीय बालक की अंगुली
- मंडला जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने किया सफल जटिल ऑपरेशन
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय मंडला में चार साल के बालक श्रेयांश विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा निवासी ग्राम मागावली थाना बिछिया का जिला अस्पताल में तत्काल ऑपरेशन कर कटी उंगली को बचाने का सफल प्रयास किया गया।
बताया गया कि श्रेयांश बाईक से गिरने के कारण दाहिने हाथ की उंगली कटकर लगभग अलग हो गई थी। चिकित्सकों के निर्देशन पर घायल बालक को इमरजेंसी आपरेशन के लिए ओटी में लिया गया। इस प्रकार का जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक जिला चिकित्सालय में किया गया। इस प्रकार के हड्डी से संबंधित जटिल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में किये जा रहे हैं।
बताया गया कि इस आपरेशन में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज मरावी, डॉ हेमेन्द्र चौहान, डॉ मुकेश मरावी, डॉ प्रखर यादव, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ प्रवीण उइके, डॉ सोनम श्रीवास, डॉ कमल सोलंकी तथा ओटी टीम से बिजेन्द्र बैरागी, श्रीकांत परस्ते, स्वाति कौशन, शहनाज खान, भुवन पटैल आदि का योगदान रहा।