माँ कर्मा देवी मंदिर के लिए सांसद, विधायक देंगे 21 लाख रूपए

  • माँ कर्मा देवी मंदिर के लिए सांसद, विधायक देंगे 21 लाख रूपए
  • ग्राम पिपरिया में मां कर्मा देवी मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला
  • केबिनेट मंत्री व तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष, मंडला सांसद, निवास विधायक की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजन

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया में मां कर्मा देवी के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवि किरण साहू तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, रामेश्वर साहू, डिंडोरी जिला अध्यक्ष दुर्गेश साहू, साहू समाज प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ लीना साहू, डॉ विजय सरवटे की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि रवि किरण साहू ने कहा कि मैंने अपनी यह राजनीति की शुरुवात सामाजिक कार्यों से की है मेरे लिए समाज ही सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि पिपरिया ग्राम में समाज की एकता को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि अब हमारा समाज एक बढ़ते कदम की ओर हैं।

उन्होंने कहा कि जब हमारा यह मंदिर बनकर तैयार होगा तो एक बड़ा कार्यक्रम कर मंदिर का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें विमान से पुष्प की वर्षा भी कराई जाएगी जो कि ऐतिहासिक लोकार्पण होगा। बताया गया कि केबिनेट मंत्री रविकिरण साहू नंगे पैर पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम पर पहुंचे मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि साहू समाज द्वारा यह मां कर्मा देवी का मंदिर का निर्माण कराया जा रहा हैं बहुत ही सराहनीय हैं। वही उन्होंने अपने सांसद निधि से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की हैं।


कार्यक्रम में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने कहा कि समाज के हर युवा वर्ग ओर वरिष्ठजन को समाज के लिए आगे आना होगा और संगठित होकर कार्य करना होगा रविकिरण साहू द्वारा प्रदेश ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों में जाकर जिस तरह समाज को जगाने का कार्य किया जा रहा है सराहनीय हैं। उन्हीं के अथक प्रयास ओर ग्राम पिपरिया सहित आसपास के ग्रामों के साहू समाज ने मां कर्मा देवी मंदिर का निर्माण कराया है। वह क्षेत्र में यह पहला मंदिर होगा वही उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की हैं।

आसपास क्षेत्र के पहुंचे लोग 

कार्यक्रम पर जबलपुर जिले के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू सहित अन्य अतिथियों ने अपने विचार प्रगट किए उक्त कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में मंडला, डिंडोरी सहित आसपास के क्षेत्रों से साहू समाज का विशाल जन समूह देखने को मिला। कार्यक्रम पर पिपरिया ग्राम के सभी साहू समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग, महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने ने अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की गई थी कार्यक्रम में मंच का संचालन बद्री साहू साहू समाज प्रदेश महामंत्री और बल्लू साहू ने किया।

आतिशबाजी से स्वागत 

जबलपुर से केबिनेट मंत्री रवि किरण साहू का काफिला निवास की और निकला जहां काफिला का जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं निवास साहू समाज के युवाओं ने उनके काफिले का और कैबिनेट मंत्री रवि किरण साहू का आतिशबाजी एवं वाहन रैली निकालकर स्वागत किया गया। आभार व्यक्त संजय साहू ने किया।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles