- 251 पुस्तकों को पढ़ सकते है ऑनलाईन
- ग्रंथालय ओपेक का उपयोग और सर्च करने का बताया तरीका
- गर्ल्स कॉलेज में ई-ग्रंथालय कार्यशाला
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में ई-ग्रंथालय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य प्रो.(डा)शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व ग्रंथपाल डीके रोहितास के संयोजन में किया गया। रोहितास जी द्वारा विद्यार्थियों को ई-ग्रंथालय के बारे मे विस्तार से बताया गया, जिसमें ई- ग्रंथालय ओपेक का उपयोग करना, कैसे बुक्स सर्च होंगी और बुक्स ओपन करने का तरीका बताया गया।
विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वे अपने महाविद्यालय के अलावा दूसरे महाविद्यालय की बुक्स को कैसे ओपेक से सर्च कर सकते हैं इस बारे में भी गहराई व विस्तार से बताया गया। बताया गया कि सब छात्राओं व स्टाफ यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से ई-ग्रंथालय का उपयोग कर सकेंगे।वे उच्च शिक्षा विभाग की 251 पुस्तकों को भी आनलाइन पढ़ सकेंगे।यह यूनिक सुविधा विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है।
छात्राओं को ई-ग्रंथालय मोबाइल एप के बारे मे विस्तार से बताया गया कि ई- ग्रंथालय का उपयोग मोबाइल एप से वे कैसे कर सकते हैं तथा वे मोबाइल ऐप पर अपना ट्रांजैक्शन किस तरह देख देख सकते है। विद्यार्थियों को ई ग्रंथालय की उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। छात्राओं ने रुचिपूर्वक सारी बातें समझी।
प्राचार्य प्रो डॉ शरद नारायण खरे महोदय ने भी उन्हें इस हेतु प्रेरित व उत्साहित किया,तथा विभाग की इस सुविधा हेतु खुलकर प्रशंसा की। डॉ अंजली पंड्या, डॉ अंजु सिंह तथा डॉ डीएस बघेल की उपस्थिति रही। छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।