नैनपुर अस्पताल को डायलिसिस मशीन की सौगात

नैनपुर अस्पताल को डायलिसिस मशीन की सौगात, दूर-दराज के मरीजों को बड़ी राहत

  • मंत्री संपतिया उइके के प्रयासों से नैनपुर में डायलिसिस सेवा शुरू
  •  5-6 मरीजों को मिलेगा रोजाना लाभ

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के दूर-दराज के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। सिविल अस्पताल नैनपुर में अब डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री माननीय श्रीमती संपतिया उइके और लोकसभा सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है।

अभी तक जिले के मरीजों को डायलिसिस के लिए जिला चिकित्सालय मंडला तक जाना पड़ता था, जिससे न केवल आने-जाने में परेशानी होती थी, बल्कि व्यय भी अधिक होता था। कई बार मशीन व्यस्त होने के कारण मरीजों को इंतजार भी करना पड़ता था।

राज्यसभा सांसद ने किया मशीन दान 

इन कठिनाइयों को देखते हुए मंत्री श्रीमती उइके और सांसद श्री कुलस्ते ने सिविल अस्पताल नैनपुर को यह सौगात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा ने भी अपनी ओर से एक डायलिसिस मशीन दान की है।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए समय पर सेवाएँ प्रारंभ कर दी हैं। सिविल अस्पताल नैनपुर में अभी तक कुल 5 मरीजों की डायलिसिस प्रारंभ की जा चुकी है। यहाँ स्थापित दोनों मशीनों से प्रतिदिन 5 से 6 मरीजों का डायलिसिस आसानी से किया जा सकेगा।

मरीजों ने जताया आभार 

डायलिसिस सेवा प्राप्त कर रहे मरीजों ने इस सुविधा पर खुशी व्यक्त की। डायलिसिस करा रहे श्री बोधसिंह ठाकुर ने बताया कि पहले उन्हें बहुत परेशान होना पड़ता था, लेकिन मंत्री महोदया ने अब घर के नजदीक ही यह सुविधा उपलब्ध करा दी है।

सिंगारपुर, बम्हनी की इमरती मरावी ने बताया कि, “मैं डायलिसिस कराने मंडला जिला चिकित्सालय जाती थी, तो कई बार मशीन व्यस्त होने के कारण वापस आना पड़ता था। घर से दूर होने के कारण आने जाने में बहुत परेशानी होती थी और घर के लोग भी परेशान होते थे। अब यहाँ कोई परेशानी नहीं है।” उन्होंने मंत्री महोदया, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सिविल अस्पताल नैनपुर में डायलिसिस और शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU/NSSK) प्रारंभ होने से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए जिले या जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles