तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

  • नेशनल हाईवे 30 के खूड़ा पड़ाव पर भीषण हादसा
  • बीजाडांडी पुलिस ने जब्त किया ट्रक, चालक पर मामला दर्ज

मंडला महावीर न्यूज 29. बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खूड़ा पड़ाव हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि एक तेज रफ्तार और लापरवाह ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को सीधे टक्कर मारकर रौंद दिया, जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान रामचन्द्र मरकाम पिता हरिसिंह 42 वर्ष, निवासी सलैया के रूप में हुई है। रामचंद्र मरकाम अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से घर से निकले थे। जैसे ही वह खूड़ा पड़ाव के पास हाइवे पर पहुंचे, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने युवक को बुरी तरह रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामचंद्र मरकाम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि घटना के बाद हाइवे पर लोगों का भारी हुजूम लग गया। पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया और मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बीजाडांडी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles