ससुराल में आया युवक फांसी से झूलता मिला, पुलिस जांच में जुटी
- शराब पीने का आदी था मृतक, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज के टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा चुटकाटोला में एक मजदूर का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संतलाल मरकाम पिता बजारी लाल, निवासी देहरा के रूप में की गई। इस घटना की जानकारी परिजनों ने टिकरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार संतलाल मरकाम जबलपुर में अपनी पत्नि के साथ सोमती बाई के साथ मजदूरी का काम करता था और गत दिवस सोमती बाई 13 अक्टूबर को अपने बच्चों के साथ ससुराल कुंडा चुटकाटोला आ गई। इसके बाद 15 अक्टूबर की रात्रि करीब 11 बजे उसका पति संतलाल भी कुंडा पहुंच गया। बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि गत दिवस रात्रि में भोजन करने के बाद संतलाल एक कमरे में सोने के लिए चला गया था। सुबह जब वह उठीं और कमरे में गईं, तो संतलाल साड़ी के फंदे में घर की म्यार से झूलता हुआ मिला। परिजनों ने तत्काल संतलाल को फंदे से नीचे उतारा और टिकरिया पुलिस को घटना की सूचना दी।
बताया गया कि सूचना मिलते ही टिकरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की विवेचना की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









