मौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी
- स्टाक में रहती है दवाईयां, सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज नहीं होते परेशान
मंडला महावीर न्यूज 29. मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन के कारण मंडला जिले में मौसमी बीमारियां सर्दी, खांसी, बुखार और मलेरिया के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। जिला अस्पताल समेत ब्लॉक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे नि:शुल्क दवाईयों की खपत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस चुनौती का सामना प्रभावी ढंग से किया है। विभाग के एमपी औषधी पोर्टल के पब्लिक व्यू से प्राप्त आंकड़ें बताते हैं कि आवश्यक दवाओं का स्टॉक लगातार बना हुआ है, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। खपत में बड़ा उछाल बीते तीन माह के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि एंटीबायोटिक्स श्रेणी में एजिथ्रोमायसिन गोली की खपत सबसे अधिक हुई है। वहीं कोविड काल से ही बहुउपयोगी रही पैरासिटामॉल की उपलब्ध स्टॉक लगभग आधे के आसपास तक खर्च हो चुका है। बच्चों को दी जाने वाली दवाइयों में भी विशेष तौर पर वृद्धि दर्ज की गई है। सर्दी-बुखार के लिए पेरासिटामाल सायरप, दस्त के उपचार में मेट्रोनिडाजोल सायरप, और कफ सायरप की खपत वर्तमान मौसम परिवर्तन के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक है।
स्टॉक प्रबंधन और विश्वास में वृद्धि जिले के औषधी भंडार में हर तीन माह के अंतराल पर दवाईयों का स्टॉक बदला जाता है। इस भंडार गृह से पूरे जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में वितरण सुनिश्चित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की रणनीति है कि स्टॉक खत्म होने से पहले ही नई दवाईयों का ऑर्डर कर दिया जाता है, जिससे आपूर्ति श्रृंखला कभी टूटती नहीं है।
इस प्रभावी प्रबंधन के पीछे मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन भोपाल द्वारा की गई निविदा में शामिल दवा निर्माताओं द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त औषधियां प्रदाय करना एक बड़ा कारण है। मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली दवाईयां मिलने से उनका शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर विश्वास बढ़ा है। इसी के कारण स्वास्थ्य संस्थाओं की ओपीडी में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। विभाग द्वारा औषधियों की उपलब्धता 24&7 में बनाए रखने के लिए पर्याप्त बजट भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे जिले में दवाओं की कोई कमी नहीं है।










