0 से 5 वर्ष के 1.45 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई पोलिया की दवा
- मंडला में पल्स पोलियो अभियान सफल
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का एक चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती ने बताया कि भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह अतिरिक्त चरण 18 चयनित जिलों के साथ मंडला जिले में भी चलाया गया था। इसका उद्देश्य समुदाय में पोलियो के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाए रखना है, क्योंकि विश्व स्तर पर वाइल्ड पोलियो वायरस का संक्रमण अभी भी आसपास के देशों में मौजूद है ।
बताया गया कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई थी। विभाग ने इस आयु वर्ग के 1 लाख 52 हजार 075 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा था। तीन दिवसीय सघन अभियान के दौरान कुल 1 लाख 45 हजार 592 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है। सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती ने बताया कि यह उपलब्धि लक्ष्य का 95.7 प्रतिशत है। दवा पिलाने का कार्य पोलियो बूथ एवं समुदाय स्तर पर घर-घर जाकर किया गया।
सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती ने बताया कि प्रदेश विगत 14 वर्षों से पूर्ण रूप से पोलियो से मुक्त हो चुका है। उन्होंने इस सफलता को आप सभी के प्रयासों से संभव हुआ बताया है। पोलियो वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग निरंतर सतर्कता बनाए रखने के लिए इस तरह के अतिरिक्त चरणों का आयोजन कर रहा है।









