20 हजार की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

20 हजार की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

  • मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • कोतवाली पुलिस ने 9.60 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को पकड़ा

मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को लगभग 20 हजार रुपए की ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जेलघाट तिराहा, मंडला के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) बेचने के उद्देश्य से खड़ा है। एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

बताया गया कि तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 9.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) विधिवत रूप से जब्त की गई। पुलिस के अनुसार जब्त सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल बंजारा 25 वर्ष, पिता स्व. भद्दू बंजारा के रूप में हुई है, जो खइया मोहल्ला, तिलक वार्ड, मंडला का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली मंडला एवं उनके स्टाफ द्वारा की गई।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles