सवा लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

सवा लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

  • खेत के पास अवैध शराब का जखीरा जब्त, देशी अंग्रेजी मदिरा के 19 कार्टून बरामद
  • मंडला चौकी हिरदेनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में थाना महाराजपुर के अंतर्गत चौकी हिरदेनगर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में लगभग 1 लाख 24 हजार रुपए की 168 लीटर से अधिक अवैध मदिरा जब्त की गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
चौकी हिरदेनगर पुलिस को रामनगर क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चौगान रानी महल के पास नर्मदा झारिया के खेत में दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में चौकी हिरदेनगर स्टाफ और गवाहों की एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस टीम ने मौके से रोहित बरमैया 36 वर्ष और राजेश झारिया 33 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर को पकड़ा।

बताया गया कि आरोपियों के कब्जे से 19 कार्टून बरामद किए गए, जिनमें अवैध रूप से भरी हुई देसी एवं अंग्रेजी मदिरा पाई गई। जब्त की गई कुल मदिरा की मात्रा 934 पाव है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 24 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा शराब के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिसके बाद अवैध मदिरा को जब्त कर दोनों आरोपियों को मौके से अभिरक्षा में लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी हिरदेनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अवैध शराब की इस बड़ी खेप को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उनि विकास सिंह तोमर, सउनि शिवशंकर सिंह राजपूत, प्रआर देवीसिंह मरकाम और आरक्षक आनंद गौतम शामिल रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles